अनमोल धरोहर है स्व. भोला सिंह खरोला का मूल्यों और आदर्शों पर आधारित जीवन: राजपाल

उत्तराखंड से संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा यह उत्तराखंड सरकार को स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में उत्तराखंड के गुंजन नायकों का पाठ पढ़ाना आवश्यक है क्योंकि जिस तरीके से नई पीढ़ी के बच्चे देश के स्वतंत्रता संग्राम आजादी के संघर्ष को भूलते जा रहे हैं उसी तरह उत्तराखंड के नई पीढ़ी जो संघर्ष के दिनों में बाल्यावस्था में थी उन्हें भी उत्तराखंड की आजादी के विषय में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अगस्त को उनके पूज्य पिताजी स्वर्गीय भोला सिंह खारोला जी (उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति, ऋषिकेश नगर कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी, टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स, मोटर मजदूर संगठन व संयुक्त रोटेशन यातायात व्यवस्था के पूर्व अध्यक्ष व संस्थापक) की 21 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा काआयोजन किया गया ।

सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा ने कहा जय स्वर्गीय खरोरा जी के अथक प्रयासों से उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हो पाई है आज उत्तराखंड राज्य के तमाम लोगों को जो संघर्ष के दिनों में बाल्यावस्था में थे जिन्हें अभी तक उत्तराखंड आंदोलन के विषय में जानकारियां उपलब्ध नहीं है वे सरकार से मांग करते हैं यह उत्तराखंड के स्कूलों के पाठ्यक्रमों में उत्तराखंड राज्य के ऐसे महान आंदोलनकारियों का लेख होना चाहिए जिस से आने वाली पीढ़ियों को उत्तराखंड के उन तमाम बलिदानीयों की जानकारी हो राजपाल खरोला ने कहा कि उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता उनके जीवन का एक-एक पल उत्तराखंड राज्य को परम वैभव के शिखर पर ले जाने में समर्पित रहा. उनका मूल्यों और आदर्शों पर आधारित जीवन हम सब के लिए अनमोल धरोहर है।

इस अवसर पर वेद प्रकाश शर्मा,डी.एस.गुसाई, बलवीर सिंह नेगी,युद्धवीर चौहान, राजेश शर्मा,विशम्बर दत्त डोभाल, मायाराम उनियाल,महेंद्र बिष्ट, विक्रम सिंह भण्डारी, रूपम सिंह पोखरियाल, रामलाल नवानी, रामेश्वरी, पूर्णा राणा, शीला भण्डारी, उर्मिला डबराल, चंद्रा उनियाल, शांति कण्डवाल, रोशनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभा के अंत मे दो मिनट का मौन व्रत रखकर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।