मुनिकीरेती में लोगों ने जानी गीले कूड़े से खाद बनाने की प्रक्रिया

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा नगर क्षेत्र में शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में संडे मेगा एवेंट कार्यक्रम होम कंपोस्टिंग के रूप में मनाया गया। जिसमें नगर क्षेत्र में लोगों को घरो से निकलने वाले गीले कूड़े से घर पर ही खाद बनाए जाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।

पालिका की टीम ने बताया कि वह अपने घर पर ही गीले कूड़े से खाद बना सकते हैं। इससे गीले कूड़े का निस्तारण अपने घर पर ही किया जा सकता है। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला को पुनः स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नंबर 01 दिलाने की अपील भी की गई। इस दौरान पालिका के सभासद मनोज बिष्ट, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र कुमार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, जेबीबी टेक्नोक्रेट से प्रमोद, दिनकर, जतिन आदि उपस्थित रहे।