निशुल्क चिकित्सा शिविर का खदरी के सैकड़ों लोगों को मिला लाभ

श्यामपुर न्याय पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र खदरी श्यामपुर में श्री गुरो मंगल सर्वंजना अस्पताल के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर क्षेत्रवासियों के लिए राहत लेकर आया।

स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अस्पताल के संचालक डॉ विजय कुमार एवं अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में उपचार हेतु पहुँचे मरीजो ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणीति दास, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार, नेत्र दृष्टिविशेषज्ञ डॉ राजे नेगी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विनेश कुमार, जनरल फिजिशियन डॉ आर डी शर्मा से निःशुल्क परामर्श लिया साथ ही निःशुल्क रक्त एवं यूरीन जांच का लाभ उठाया।

अस्पताल के संचालक डॉ विजय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर उनके अस्पताल में विशेषज्ञों की टीम बुलाकर निरूशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जिससे की समय रहते लोगों अपने स्वास्थ संबंधी रोगों की जानकारी मिल सके एवं सही समय पर उपचार भी करा सकें। शिविर को सफल बनाने में जन सम्पर्क अधिकारी विनोद सिंह पंवार, रविन्द्र कुकरेती, शिवम भट्ट,अंकित सैनी, मनोज नेगी,सौरभ श्रीवास्तव ने सहयोग किया।