एम्स की नर्सिंग अफसर में कोरोना की पुष्टि के बाद घर और तीन गलियां सील

रविवार को एम्स की नर्सिंग अफसर में कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद अफसर का घर और करीब 100 मीटर का दायरा डीएम के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने सैनिटाइज करने के बाद सील कर दिया है। बैरिकेडिंग लगाकर लोगों के आवागमन पर इस क्षेत्र में 14 दिन के लिए पाबंदी भी लगा दी गई है।

दरअसल रविवार को आवास विकास स्थित एक मकान में होम क्वारंटीन की गई नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डीएम ने घर और 100 मीटर का दायरा सील करने के आदेश जारी किए। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। जहां सबसे पहले क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया गया। जिसके बाद बैरिकेडिंग लगाकर तीन गलियां सील कर दी गई। मौके पर पुलिस वाहन से मुनादी कर लोगों को क्षेत्र में आवागमन से संबंधित जानकारी दी गई। कोविड-19 की समन्वय अधिकारी आईएस अपूर्वा पांडे ने बताया कि क्षेत्र में 14 दिनों के लिए आवागमन पर पाबंदी लगाई गई है। मौके पर पुलिस टीम 24 घंटे तीनों बैरिकेडिंग पर तैनात रहेंगी। रोजमर्रा की जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान एसडीएम प्रेमलाल इंस्पेक्टर रितेश शाह आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि सब इंस्पेक्टर कुलदीप रावत आदि उपस्थित रहे।