नगर निगम में लगा स्वास्थ्य शिविर, 200 लोगों को मिला लाभ

नगर निगम ऋषिकेश में पेनेशिया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर नेहरू कॉलोनी धर्मपुर देहरादून के सहयोग से एक वृहद बहुउद्देश्यीय बहुपयोगी स्वास्थ्य कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें मेडिसिन मस्तिष्क रीढ़ एवं नस रोग विशेषज्ञ न्यूरो सर्जरी, स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ तथा पेट संबंधी रोगों के विशेषज्ञों के द्वारा शिविर में करीब 200 लोगों को निशुल्क परामर्श, निशुल्क पैथोलॉजी और निशुल्क रक्त जांच की गई।

मेयर अनिता ममगाईं के द्वारा शिविर का विधिवत उद्घाटन कर कहा कि पेनेशिया हॉस्पिटल देहरादून के मैनेजिंग डायरेक्टर रणवीर चैहान के द्वारा ऋषिकेश की जनता के लिए इस तरह के शिविर लगाकर जनसेवा का बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। इस बहुउद्देशीय शिविर में लगभग 200 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में आए आगंतुक पेनेशिया मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों के परामर्श के द्वारा काफी संतुष्ट नजर आए और भविष्य में भी इस तरह के शिविर लगाए जाने के लिए शहर के नागरिकों ने मैनेजिंग डायरेक्टर रणवीर चैहान से आग्रह किया।

शिविर में डॉ. सुनील भट्ट एमडी मेडिसिन, डॉ. एके सिंह मस्तिष्क रीड एवं न्यूरो रोग विशेषज्ञ, डॉ. जावेद खान न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ. प्रियंका रतूड़ी एवं डॉक्टर मीनू नैथानी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. सौरव शर्मा उदर रोग विशेषज्ञ के द्वारा लगभग 200 मरीजों को निशुल्क परामर्श रक्त जांच और पैथोलॉजिकल जांच की गई। पेनेशिया हॉस्पिटल के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान ऋषिकेश एंबुलेंस एसोसिएशन के संरक्षक हर्ष व्यास, पार्षद विजय बडोनी, विजेंद्र मौघा, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, शिव कुमार गौतम, जगत नेगी, रंजन अंथवाल, डायरेक्टर शुभम चंदेल, डायरेक्टर विक्रम सिंह रावत, अंकित रतूड़ी, जैनेंद्र सिंह नेगी, लोकेश शाह, विवेक, सरिता, दीपा, नीलम उपस्थित रहे।