हरिपुरकलां: चार सूत्रीय मांगों को लेकर समाजसेवी संग ग्रामीणों का धरना

खराब मौसम और बारिश के बीच समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने ग्रामीण क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण राजकीय इंटर कॉलेज के बाहर अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। धरना स्थल पर पत्रकारों को जानकारी देते हैं डॉ नेगी ने बताया कि हरिपुर कंला का यह सबसे महत्वपूर्ण इंटर कॉलेज है जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों के बच्चे अध्ययन करते हैं। विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन नही लिए जा रहे जिसकी वजह से अनेकों बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया है।उन्होंने विधालय में शिक्षकों की नियुक्ति सहित विज्ञान व कार्मस विषय प्रारंभ कराने के साथ साथ एन सी सी को भी विधार्थियों के लिए शामिल कराने की मांग की।

उन्होंने बताया कि यदि 4 सूत्रीय मांगों पर विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा जल्द ही व्यवहारिक निर्णय ना लिया गया तो मजबूरन उन्हें मुखर होकर विधालय प्रंबधन समिति के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर धरना स्थल पर उपस्तिथ छात्राओं ने धरना स्थल पर डॉ नेगी को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन त्योहार भी मनाया।

धरना देने वालों में हिमांशु नेगी, नीरज कश्यप, मनोज भट्ट, अभिषेक चौहान, अजय रावत, नरेंद्र कठैत, विक्रांत भारद्वाज,मनमोहन नेगी,विनायक गिरी, आलोक ध्यानी, धर्मेंद्र ग्वाडी, योगाचार्य योगेश, नीरज रावत, नेहा जोशी, आँचल पंवार, नितिन पांडेय, मनोज मनोरी, सगुन शर्मा, पायल, सोनिया, अंकिता, सिया,अभिषेक नेगी, रोहित रावत, सौरव कुमार,करन शर्मा, निखिल, शुभम, आकाश तोमर यश कुमार,विशाल, श्याम कुमार, विवेक मिश्र, नितिन नेगी शामिल थे।