जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराएगी खुशियां पीपुल संस्था

खुशियां पीपुल इन सर्च ऑफ हैप्पीनेस संस्था द्वारा तीन दिवसीय क्लाॅथ डोनेशन कैंप का उद्घाटन प्राथमिक विद्यालय ढालवाला में किया गया। इसमें आस पास के जरूरतमंद लोगों को सहायता करने के लिए पुराने वस्त्र, गर्म वस्त्र, कम्बल, चादर इत्यादि दान स्वरूप दिए गए। कैम्प में स्वेच्छा से कोई भी अपने पुराने वस्त्र दान कर सकता है, जो कि कैम्प में ही जरूरतमंदों को दान कर दिए जाएंगे।

संस्था के सचिव ऋषभ मिश्रा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा समय समय पर ऐसे कार्य किये जाते हैं, और बताया इस कैम्प में किसी को कपड़े दान करते समय किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी नहीं कि जाएगी, जिससे दान लेने वालों के मन में किसी प्रकार की हीन भावना ना आये, साथ ही मीडिया कर्मियों से अपील की, कि संस्था द्वारा की गई पहल को जन जन तक पहुचाने में सहायता प्रदान करें, जिससे जरूरतमंदों तक गर्म वस्त्र एवं सहायता पहुच सके। वस्त्र दान करने के लिए तीन दिवसीय कैम्प का उद्घाटन उमा डियूडी, समन्वयक (बीआरसी) एवं प्रधानाचार्या प्राथमिक विद्यालय, ढालवाला, पुनिता झलड़ियाल द्वारा किया गया। मौके पर संस्था अध्यक्षा सीमा रानी, संस्था के सचिव ऋषभ मिश्रा, अनूप असवाल, चैत राम शर्मा, अनुपमा बडोला, सरिता भंडारी, राहुल शर्मा, गोपाल मैठाणी आदि मौजूद रहे।