हंस कल्चरल सेंटर ने पढ़ाई और इलाज को दी आर्थिक मदद

ऋषिकेश।
हंस कल्चरल सेंटर की ओर से सोमवार को 52 लोगों को 75 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक बांटे गए। सेंटर के सचिव चन्दन सिंह भंडारी और स्थानीय प्रभारी प्रदीप राणा ने जरूरतमंद लोगों को धनराशि के चेक दिए।
सोमवार को गंभीर रूप से बीमार लोगों को हंस कल्चरल सेंटर की ओर से उनके हाथों पर इलाज कराने का पैसा दिया गया। हालांकि हंस के माध्यम से दी जाने वाली सहायता इलाज कराने वाली संस्था के एकाउंट में जाती है। मरीज अपने इलाज के लिए इस्टीमेट बनाकर हंस के कार्यालय में जमा कराते हैं। जरूरत के अनुसार निर्धारित योग्यताएं पूरी करने के बाद उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है।
सचिव चन्दन सिंह भंडारी व स्थानीय प्रभारी प्रदीप राणा ने सोमवार को 52 लोगों को 75 लाख रुपये के चेक बांटे। बताया कि हंस के माध्यम से गंभीर रोगियों को इलाज व छात्रों को पढ़ाई में मदद करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके पीछे हंस कल्चरल सेंटर के संस्थापक भोले महाराज और माता मंगला की दूरगामी सोच है। उनका कहना है कि स्वस्थ जीवन व एजुकेशन पर सबका समान अधिकार है।
मौके पर रमा बिष्ट, सोहन सिंह रौतेला, ईश्वर शुक्ला, ओम रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।