गुजरात की कंपनी खरीदेगी टीएचडीसी की बिजली

ऋषिकेश।
मंगलवार को बड़ोदरा में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड व गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के शीर्ष अधिकारियों ने 63 मेगावाट विंड पावर प्रोजेक्ट की पावर खरीद के करार पर हस्ताक्षर किये। गौरतलब है कि टीएचडीसी गुजरात के पाटन जिले में 50 मेगावाट विंड पावर के क्षेत्र में कार्य कर रही है। 63 मेगावाट विंड पावर गुजरात के ही द्वारिका जिले में लगाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से उत्पादन होने वाली बिजली की खरीद को लेकर मंगलवार को दोनों कंपनियों ने आपस में समझौता किया।
द्वारिका प्रोजेक्ट से 135 मिलियन यूनिट का वार्षिक उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है। टीएचडीसी के महाप्रबंधक अजय माथुर और जीयूवीएनएल के महाप्रबधंक शैलेजा वाछराजानी ने समझौते पत्र में हस्ताक्षर किये। मौके पर टीएचडीसी के उप महाप्रबंधक राजीव ढल, कंपनी सचिव एसक्यू अहमद, जीयूवीएनएल के महाप्रबधंक केपी जांगिड, एएन खंभाटा वीटी पटेल आदि मौजूद थे।