मुख्यमंत्री से मिले अतिथि शिक्षक, तदर्थ नियुक्ति देने की मांग

माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति देने की मांग को लेकर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की।

संघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह दानू ने सीएम को बताया कि वर्तमान में माध्यमिक विद्यालयों में करीब पांच हजार अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। यह वर्ष 2015 से राज्य के दुर्गम और अति दुर्गम माध्यमिक विद्यालयों में अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। बताया कि पूर्व में राज्यपाल की ओर से माध्यमिक शिक्षा में अंशकालिक शिक्षा बंधुओं को तदर्थ रूप से नियुक्ति दिए जाने पर स्वीकृति दी गई थी। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत गेस्ट फैकल्टी को तदर्थ नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से माध्यमिक शिक्षा में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को भी तदर्थ नियुक्ति प्रदान करने की मांग की।

इस अवसर पर अभिषेक भट्ट, सुनीता पवार विक्रम सिंह रावत, अभिनव डिमरी, जितेंद्र सिंह बिष्ट, प्रवीण भट्ट, सोहन दिनेश चम्याल, योगेश कुमार जोशी, कविंद्र कैंतूरा, डॉक्टर प्रवीण जोशी आदि शामिल रहे।