रातभर एसडीएम कार्यालय में दिया धरना

-शराब की दुकान खोलने के विरोध में महिलायें
-उखीमठ मोटरमार्ग पर दिया जा रहा है धरना
रुद्रप्रयाग।
भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध तेज हो गया है। स्थानीय महिलाएं शराब की दुकान के विरोध में रात को सड़कों पर उतर रही और आज सुबह से ही उखीमठ मोटरमार्ग पर धरना दे रही हैं। शुक्रवार रातभर उखीमठ की महिलाएं शराब की दुकान के विरोध में उपजिलाधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठी रही। महिलाओं का कहना है कि किसी भी हाल में शराब की दुकान नहीं खोलने दी जायेगी।
उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा से जुड़े रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिले में शराब की दुकान खोलने पर रोक लगा दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के निर्णय पर स्टे ले लिया है। जिसके बाद अब रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ सहित अन्य स्थानों पर शराब की दुकान खोलने को विरोध हो रहा है। शुक्रवार रात को उखीमठ की महिलाओं ने सड़कों पर प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं ने उप जिलाधिकारी का घेराव करते हुये रात भर उपजिलाधिकारी कार्यालय में धरना दिया। महिलाओं ने कहा कि बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गददीस्थल उखीमठ में शराब का प्रचलन अत्यधिक बढ़ गया है। शीतकालीन गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से मात्र दो सौ मीटर दूर शराब की दुकान स्थित है। आये दिन बाबा केदार के दर्षनों के लिये हजारों यात्री आते हैं, लेकिन रास्ते में ही शराब की दुकान होने से यात्रियों की आस्था को ठेस पहुंचती है।