देवडोली के आयोजन को ग्राम सभा गुमानीवाला का रहेगा अहम रोल

श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति द्वारा कुंभ महापर्व 2021 में देव डोलियों के दिव्य, भव्य एवं सुरक्षित स्नान व शोभायात्रा के आयोजन हेतु गुमानिवाला (अमित ग्राम) पंचायत घर में महत्वपूर्ण बैठक का अयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी तोता कृष्ण भट्ट व ग्राम प्रधान राजेश व्यास ने कहा कि इस पुण्य अयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने में ग्राम सभा गुमानिवाला का अभूतपूर्व योगदान व सहयोग रहेगा।

24 अप्रैल को ऋषिकेश शोभायात्रा में श्यामपुर न्याय पंचायत की रुषा फार्म से भैरव-भवानी की डोली, खैरी कला से माँ दिन्याली देवी व सुरकुंडा माता की डोली, भट्टोवाला से माँ राजराजेश्वरी व जवाला देवी की डोली, श्यामपुर से चंडी माता व काली माता की की डोली नेजा निशान तथा पाशवा-पुजारी सहित शामिल होगी।

कार्यक्रम संयोजक संजय शास्त्री व ज्योती सजवाण, बंशीधर पोखरियाल व डॉ० धीरेंद्र रांगड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिनिधियों ने अपने- अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्यक्रम को हमने दिव्य एवं अविस्मरणीय बनाना है।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने किया।

बैठक में गजेन्द्र सिंह कंडियाल, भगवान सिंह रांगड़, किशन नेगी, सरिता बडोनी, पुष्पा मित्तल, रीना गौड़, सुनीता खंडूरी, प्रभा थपलियाल, लक्ष्मी सेमवाल, संजय बिष्ट, रामचंद्र नौटियाल, नंदकिशोर उनियाल, शूरवीर भंडारी, सुनील थपलियाल, रमेश पैन्यूली, विशाल मणि पैन्यूली, महिपाल बिष्ट, यतेंद्र कंडियाल आदि उपस्थित थे।