गोर्खाली महिलाओं ने तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया

गोर्खाली महिला हरतालिका तीज कमेटी ने तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। तीज महोत्सव में गोर्खाली समाज की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रायवाला में महोत्सव का शुभारंभ कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला और जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने संयुक्तरुप से किया। उन्होंने कहा कि हरतालिका तीज महोत्सव हर वर्ष गोर्खाली समाज की महिलायें धूमधाम से मनाती हैं। इससे आपस में प्रेम और सौहार्द बढ़ता है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमें एक-दूसरे के त्योहारों और परम्पराओं का ज्ञान होता है। तीज कमेटी की अध्यक्ष अलका क्षेत्री ने कहा कि गोर्खाली समाज में यह त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। महिलाएं इसमें व्रत रखकर परिवार की ख़ुशहाली की कामना करती हैं। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
मौके पर ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल पिवाल, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष टीका बहादुर, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, प्रधान खांड गांव शंकर घनै, प्रधान हरिपुर गीतांजलि जखमोला, दुर्गा देवी शर्मा, कोषाध्यक्ष यशोदा शर्मा, भवानी शर्मा, देवकी सुवेदी, मंजू क्षेत्री, सपना ठकुरी, अंशुल त्यागी, कृष्णा रमोला, अंजना चौहान, अनुपमा थापा, दीपा चमोली, मनोज जखमोला, संजय पोखरियाल, किशन थापा, जितेन्द्र त्यागी, धीरज थापा, संगीता थापा, बिना बंगवाल, दीपा चमोली, कमलेश भंडारी, लक्ष्मी गुरूंग, सुभाष भट्ट, डॉ. पदम प्रसाद शुवेदी, स्वामी रवि देव शास्त्री, स्वामी दिनेश दास महाराज आदि मौजूद रहे।