तीन साल में हर घर जलेगा गैस चूल्हा : प्रधान

डोईवाला।
केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को डोईवाला के नूनावाला में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि खाना बनाते हुए निकलने वाले धुएं से महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। खाना बनाने के दौरान एक घंटे में उत्पन्न होने वाले धुएं से 400 सिगरेट के बराबर का नुकसान होता है। देशभर में अगले तीन सालों में साढ़े आठ हजार करोड़ की लागत से पांच करोड़ परिवारों को रसोई गैस उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। पिछले एक साल में डेढ़ करोड़ परिवारों को रसोई गैस उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने उत्तराखंड में पिछले चार महीने के भीतर 60 हजार परिवारों को रसोई गैस उपलब्ध कराने का दावा किया।
106
उत्तराखंड में बढ़ेंगे एलपीजी वितरक
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में अभी 250 एलपीजी वितरक हैं। उज्जवला योजना के तहत वितरकों की संख्या बढ़ाकर एक हजार की जाएगी। ज्यादातर वितरक पहाड़ के दुगर्म इलाकों में रखे जाएंगे। योजना की खासियत बताते हुए कहा कि गैस कनेक्शन महिला के नाम पर होगा। इसकी सब्सिडी महिला के खाते में आएगी। कार्यक्रम में 102 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए गए।