गुड़िया गैंगरेप मामले में भीड़ ने बोला थाने पर धावा

गुड़िया गैंगरेप मामले के विरोध में शिमला बंद का ऐलान किया गया है। रेप और हत्या के विरोध में आज सड़कों पर लोग उतर आए हैं। भाजपा, माकपा और दूसरे संगठनों के साथ मिलकर आम लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। शिमला में लोगों का गुस्सा उफान पर है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। जगह-जगह चक्का जाम चल रहा है, दुकानें बंद हैं और कई जगहों पर छोटी मोटी हाथापाई की खबरें भी आ रही है। हालात को काबू करने के लिए पुलिस बल तैनात है, लेकिन स्थिति बेकाबू नजर आ रही है।
इस बीच, हिमाचल सरकार ने पुलिस एसआईटी के तीन सदस्यों का तबादला कर दिया है जो मामले की जांच कर रहे थे। मामले की जांच सीबीआई के हाथ में दे दी गई है, लेकिन मुख्य आरोपी की जेल में हत्या की खबर ने केस में हलचल मचा दी है। शिमला में की शांत वादियां पिछले हफ्ते से जल रही है। दो हफ्ते पहले 10वीं की एक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने छह लोगों ने जबरन कार में बिठाया और उसका गैंगरेप किया। उसके बाद उसे जंगल में मारकर फेंक दिया। दो दिनों बाद जब उसका शव बरामद हुआ तो इलाके में हडकंप मच गया। मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीन हजार लोगों की भीड़ ने थाने पर धावा बोला।