निशुल्क नेत्र जांच शिविर से जरूरतमंदों को मिलेगा फायदाः अग्रवाल

भारद्वाज मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित निशुल्क नेत्र जांच व आधार कार्ड शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की। इस दौरान बेटी मंत्री अग्रवाल ने बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत 60 बालिकाओं को पाठ्य सामग्री वितरित की।

शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा मनवीर सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कहा कि भारद्वाज मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से पिछले छह वर्षों से लगातार जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए ने अन्य संगठनों को इससे प्रेरणा लेने को कहा।

कहा कि ट्रस्ट द्वारा आयोजित नेत्र जांच और निशुल्क आधार कार्ड शिविर का लाभ जनता को मिलेगा। इस मौके पर काबीना मंत्री ने गंगानगर सहित आसपास क्षेत्रों की 60 जरूरतमंद बालिकाओं को पाठ्य सामग्री (कॉपी, किताब, कलम, पेंसिल) वितरित की।

इस मौके पर गंगानगर, बनखंडी, शांतिनगर आदि क्षेत्रों के 150 लोगों के नेत्रों की निशुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया गया। वहीं, आधार कार्ड बनाने को लोगों की भीड़ उमड़ी रहीं।

इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज, संरक्षक राधेश्याम भारद्वाज, उपाध्यक्ष धर्मेंद भारद्वाज, सचिव सुरेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सुनीता भारद्वाज, सदस्य सुरेश गुप्ता, अनिल भगत, शिव बिष्ट, सुशील सैनी, लक्ष्मण सैनी, अमित कौशिक, डा. राजे नेगी, व्यापारी नेता प्रतीक कालिया, पार्षद शिव कुमार गौतम, कृष्ण कुमार सिंघल आदि उपस्थित रहे।