कृषि मंडी के बाहर आग से भस्म हुई चार दुकानें, तीन संदिग्ध सीसीटीवी में कैद

ऋषिकेश में कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर बीते मध्य रात्रि को अचानक आग लग गई। घटना मध्यरात्रि की होने के चलते दुकान में रखा सामान बचाया नहीं जा सका। अलबत्ता सामान पूरी तरह जलकर भस्म हो गया। वहीं, घटनास्थल के समीप लगे एक सीसीटीवी कैमरे में घटना से कुछ समय ही पहले तीन संदिग्ध भी कैद हुए है। इसके चलते दुकानस्वामियों को इस बात का अंदेशा है कि आग रंजिशन अथवा जानबूझकर लगाई गई है, उधर सूचना पाकर रातभर अग्निशमन वाहन भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग को काबू पाने का प्रयास करते रहे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। यहां इस बात भी गौर करना आवश्यक है कि करीब चार वर्ष पूर्व भी इसी जगह आग लगने की घटना घट चुकी है। अब यह इत्तेफाक है या रंजिशन? यह पुलिस की जांच में ही सामने आएगा।

विदित हो कि कृषि मंडी समिति के बाहर महेंद्र नामक व्यक्ति पान की दुकान संचालित करते है। उनके अनुसार शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे अचानक आग लगी। आसपास में मौजूद लोग ने आग पर काबू पाने की कोशिश की इस बीच दुकान मालिकों को सूचित किया गया। महेंद्र के अनुसार, इसी स्थान पर करीब चार वर्ष पूर्व आग लगने से कुछ दुकानें जल गई थी।