ऋषिकेश: बॉयकॉट भाजपा कहकर पूर्व पार्षद ने छोड़ी पार्टी, मंडल अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश के एक पूर्व पार्षद रवि जैन ने आज पार्टी की संस्था से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती को सोशल मीडिया के जरिए भेजा है बता दें कि Ravi Jain भाजपा की कोरोना संक्रमण के बीच उचित उपाय न कर पाने से आहत थे और उन्होंने भाजपा पर इस महामारी के दौरान पुनः सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया।

इस्तीफा
*आहत हूँ,अतः आज ये प्रण* ले रहा हूं।
पता नहीं कौन 2 मुझे आज #गलत ठहरायेगा! पर किसी को उत्तर #नहीं दूंगा,,,
आप स्वतंत्रता के साथ जो कहना चाहें कहते रहें।

शायद बहुत से मित्र ,रिश्तेदार ,भाई बन्धु #नाराज हो जाएं, #दूरी बना लें!!!!

मेरी कोई बड़ी #राजनीतिक_हैसियत_नहीं , #न_ही_कोई_आक़ा।
पर फिर भी #कहूंगा तो जरूर।।।
किसी पर शायद फर्क न भी पड़े!!!

पता नहीं #भविष्य में मैं #राजनीति में रहूंगा या नहीं,,,#चुनाव लड़ूंगा या नहीं,, #पता_नहीं हारूँगा अथवा जीतूंगा,,,
लेकिन ,
चाहे ज़मानत ज़ब्त हो जाये #सच बोलता रहूंगा,, आप पागल कहें या कुछ और ,,,,
#मंजूर है।
पर आजीवन #समाज के लिए लड़ूंगा,, जुझूँगा।।।।

#सत्य ये है कि,
अब इस #घुटन के साथ रहना #असहनीय और #पीड़ादायक है।।
पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने पर पुनः भाजपा में वापिसी की थी मैंने, परन्तु, #सिद्ध हो गया कि,
शायद #भावनाओं में बह कर लिए गए निर्णय अक्सर #गलत ही होते हैं।।

आज इनके #पाप का #भागीदार महसूस कर रहा हूँ इस दल का पुनः सदस्य बन जाने पर!!!!
■इतना निर्लज़्ज़,,,
■क्रूर, ■अज्ञानी,■बड़बोला
■आत्ममुग्ध शासक,
आज इस भारत देश की #बर्बादी का जिम्मेदार है।।

“कभी कभी विभिन्न मुद्दों पर विचारों में मेल न खाना अलग विषय है ,इसलिये मतभिन्नता होती है।
कई विषयो पर विरोध कभी समर्थन होता है,वो स्वाभाविक है।”

पर #जानबूझ कर देश को #मरघट में बदल डालने वाले को भगवान माफ नहीं करेगा।
जब आहट आयी थी तब अज्ञानता के कारण नहीं सम्भला ,,बड़े 2 आयोजन किये,
उसके बाद 1 वर्ष बीतने पर भी #बेशर्मों की भांति सिर्फ सत्ता प्राप्ति के लिए कुछ भी करने को तैयार,,,,
किसी भी हद तक #गिरने को तैयार!!!
#छि:
#Itcell_सक्रिय है,,
एक #नकली बलिदान की कहानी बनाकर
भारतवासियों की भावनाओ से खेल रहे हैं। ■लेकिन,

चारों ओर #चीत्कार है ,,
और ये #सत्ता के मद में चूर #मदांध शासक की भांति लाशों के ढेर पर आराम कर रहे हैं।
OXYGEN, BED, VENTILATOR जैसी सुविधाओं के लिए आम आदमी तरस रहे हैं ,, विधायक मंत्री कोरोना से जान दे रहे हैं,,,,
पर इतने निर्दयी ,सत्ता के भूखे भेड़िए अब भी रोज #वेश बदल कर भारतीयों के दिलों से खेल रहे हैं।
इतने #अपने खो दिए,,,कइयों को बर्बाद होते देख लिया ,देख भी रहे हैं,
लोग #तिल_तिल कर मर रहे हैं,
पर सत्ता का नशा है कि, कम ही नहीं हो रहा।
हैरान हूं ,परेशान हूं,
#व्यवस्था कौन है????
#सिस्टम कौन है???

छोड़ो,,,,,नक्कारखाने में तूती की आवाज कोई नहीं सुनता।
पर #सच कहीं से तो आरम्भ होता है।।
इसलिये आज #डंके की चोट पर घोषणा।।
#आजीवन_विरोध करूंगा इतने लोगों की #इरादतन_हत्या के #दोषी_जिम्मेदारों का।
गिलहरी की तरह जो अंशदान कर पाऊं ,,
करूंगा कि, ये सत्ता से बाहर जाएं।।।
सत्ता के लालची ,, अज्ञानी