शिक्षा के क्षेत्र और महिलाओं का शोषण रोकने पर रहेगा फोकसः चारू माथुर

इनरव्हील क्लब ऋषिकेश का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। इसमें नए अध्यक्ष की कमान समाजसेवी व भाजपा नेत्री चारू माथुर कोठारी को दी गई। नव नियुक्त अध्यक्षा चारू माथुर कोठारी ने पूरे वर्ष में क्लब के उद्देश्य को रखा। कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और महिलाओं के शोषण को रोकना उनकी प्राथमिकता में है, इसी पर फोकस करते हुए क्लब पूरे वर्ष कार्य करेगा।

एक वेडिंग प्वाइंट में इनरव्हील क्लब ऋषिकेश का अधिष्ठापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष चारू माथुर कोठारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कहा कि क्लब पूरे वर्ष जनहित के कार्य करते हुए निराश्रितों की सेवा करेगा। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में क्लब द्वारा विद्यालय में सहयोग किया जाएगा। उनका मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। महिला उत्पीड़न को रोकने में भी क्लब द्वारा पीड़ित महिलाओं का सहयोग किया जाएगा। इस दौरान गणेश वंदना पर नृत्य गौरी अग्रवाल, गणेश वंदना का गायन डा. रितु प्रसाद, डा. इन्दू शर्मा व सविता शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जोनल क्लब कार्डिनेटर मीनू डंग, अंजू मित्तल आदि उपस्थित रहे।