वित्त मंत्री अग्रवाल ने राज्य के प्रथम सीएम को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री श्री नित्यानंद स्वामी जी की 10वीं पुण्यतिथि पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके मंत्री डॉ अग्रवाल ने जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरित किये।

मालवीय रोड स्थित आवास पर आयोजित 10 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में हवन पूजन किया गया। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने हवन में पूर्णाहुति देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि स्व. नित्यानंद स्वामी पारदर्शी व्यक्तित्व वाले इंसान थे। वह राजनीति के सच्चे पुरोधा थे। ऐसे इंसानों की प्रेरणा से कुछ अच्छा करने की ताकत मिलती है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि नित्यानंद स्वामी ने प्रदेश में अपराध और नशाखोरी पर काफी हद तक लगाम लगाई। वर्ष 2000 से पहले उत्तराखंड में अपराध का ग्राफ काफी चढ़ा हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री ने इसपर सख्त कदम उठाए।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि नित्यानंद स्वामी का पूरा जीवन संघर्ष में बीता। उनका एक पैर रेल और दूसरा जेल में रहता था। सुख-सुविधाओं को छोड़ पूर्व मुख्यमंत्री ने छोटे से घर में रहना पसंद किया।

इस मौके पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये गए। इस मौके पर मंत्री धन सिंह रावत, विधायक श्रीमती सविता कपूर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सुनील उनियाल, श्रीमती ज्योत्सना शर्मा, डॉ एस फारुख, रघुवीर पवार, महेंद्र शर्मा, केपी सिंह, केके अग्रवाल, विनायक शर्मा, अध्यक्ष युद्ध युवा युवा संगठन और उनकी टीम उपस्थित रही।