मॉडलों से समझाया बिजली का उत्पादन

श्री सांई बाबा पब्लिक स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

ऋषिकेश।
शनिवार को प्रदर्शनी का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक अनुराग शर्मा और डायरेक्टर प्रीति शर्मा ने किया। उन्होंने बच्चों से प्रदर्शनी में बढ़-चढकर भाग लेने को कहा। बच्चों ने विज्ञान पर आधारित बायो गैस प्लांट से बिजली का उत्पादन, आधुनिक शहरी समाज, ड्रोन, विभिन्न प्रकार की गणितीय आकृतियां, एटीएम, मनी, गणितीय खेल, गंगा-यमुना नदियां, लोकोक्तियां और मुहावरे आदि विषयों पर मॉडल प्रस्तुत कर उनके क्रियाकलाप समझाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कामिनी जुयाल बहुगुणा, प्रभात गुप्ता, मनोज कुमार, सत्यनाम, संदीप, रवि, स्वाति मंडल, सुनिता शर्मा, रश्मि वर्मा, मीनू तरार, प्रवेश बहुगुणा, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।