मीरानगर की हर गतिविधि होगी कैमरे में कैद

पार्षद सुंदरी कंडवाल ने अपने वार्ड मीरानगर नंबर 30 के प्रत्येक चैराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए। पार्षद ने कहा कि इनसे जहां अपराध पर नियंत्रण रहेगा। वहीं, वार्ड में जहां-तहां कूड़ा फेंकने वालों पर की नजर रखी जा सकेगी। बताया कि इस कंट्रोल आईडीपीएल चैकी में रहेगा।

आज पार्षद सुंदरी कंडवाल ने इंचार्ज आईडीपीएल चिंतामणि मैठाणी के साथ कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पार्षद ने कहा कि नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने को अभियान चला रहा है। ऐसे में मीरानगर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, इसके जरिए गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही उनसे निगम द्वारा जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।

वहीं, चिंतामणि मैठाणी ने कहा कि इससे अपराध को नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी।
मौके पर दीपक, रंजीत, ऋषि राजपूत, अमित, रणजीत, सोनम, माया घले आदि उपस्थित रहे।