उभरते कलाकारों को मिलेगा फिल्म और थियेटर की बारिकियां सीखने का मौका

उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों, युवाओं और कलाकारों को थिएटर की गतिविधियों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। स्थानीय भाषा गढ़वाली में भी थिएटर संबंधी क्रियाकलापों को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह बात पंजाबी और हिंदी सीरियलों के अभिनेता मृदुनंदक्ष भट्ट ने ऋषिकेश आगमन पर कही। उन्होंने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग के सुदूरवर्ती गांव में अलंकार थिएटर चंडीगढ़ की शाखा खोली जा रही है। मृदुनदक्ष भट्ट जिला रुद्रप्रयाग के निवासी हैं।

वर्ष 2018 में आई फिल्म ननकाना में गुरदास मान के छोटे भाई लालू का उनके द्वारा निभाया गया किरदार खूब सराहा गया था।वह स्टार भारत के सीरियल काल भैरव रहस्य 2 सोनी टीवी के सीरियल मेरे साईं मैं भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। सीरियल खस्मा नू खानी पंजाबी सीरियल के जरिए अपनी छाप छोड़ने वाले मृदुनदक्ष भट्ट ने थिएटर के माध्यम से 200 से भी अधिक नाटकों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं।उनके ऋषिकेश आगमन पर अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा की और से उनका जोरदार अभिनंदन किया गया।महासभा के देहरादून रोड़ स्थित कार्यालय में एक संक्षिप्त वार्ता में उन्होंने उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों युवाओं और कलाकारों को थिएटर की गतिविधियों से जुड़ने का अवसर देने की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय भाषा गढ़वाली में भी थिएटर संबंधी क्रियाकलापों को लेकर कलाकारों को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। उनके द्वारा उत्तराखंड के सुदूरवर्ती गांव में थिएटर की शाखा शीघ्र खोल दी जायेगी जोकि स्थानीय कलाकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस मौके पर महासभा के उत्तम सिंह असवाल,गणेश बिजल्वाण, अंजली वर्मा, आल्या बिजल्वाण, मोनिका पंवार मनोज नेगी उपस्थित थे।