ऊर्जा निगम ने आठ और जल संस्थान ने चार कनेक्शन काटे

ऋषिकेश।
सरकारी विभागों का बकाया नहीं देने वाले उपभोक्ताओं ने कार्रवाई के डर से बकाया देना शुरू कर दिया है। मंगलवार को बकाएदारों पर कार्रवाई और तेज करते हुए ऊर्जा विभाग ने आठ और जल संस्थान ने चार कनेक्शन काटे। विभागों ने करीब तेरह लाख रुपये की वसूली भी की।
मंगलवार को जल संस्थान की टीम ने बकाया राशि नहीं देने पर चार कनेक्शन काट डाले। आशुतोष नगर, अद्वैतानंद मार्ग और मनीराम मार्ग के उपभोक्ताओं पर विभाग ने कार्रवाई की। जलकल अभियंता अरुण विक्रम सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार को विभाग ने सात लाख 13 हजार रुपये की वसूली की। टीम ने तीन क्षेत्रों के चार कनेक्शन भी काटे। वहीं, ऊर्जा निगम ने भी कैंप लगाकर बिल की त्रुटि सही की और बकाएदारों से वसूली भी की।
एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि विस्थापित क्षेत्र, मायाकुंड व आवास विकास में बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर चार कनेक्शन काटे गए। वहीं, दो लाख 60 हजार रुपये की वसूली हुई। एसडीओ महेन्द्र सिंह ने बताया कि श्यामपुर और हरिपुरकलां में कैंप लगाकर एक लाख 56 हजार रुपये की वसूली की। वहीं लक्कड़घाट और श्यामपुर में चार कनेक्शन काटे गए। जेई अरविन्द नेगी ने बताया कि अग्रवाला धर्मशाला में कैंप लगाकर तीन लाख दो हजार रुपये की वसूली की गई।