डा. शोएब पर निर्मल अस्पताल ने रूख किया कड़ा, दिया नोटिस

बीती बुधवार को ऋषिकेश देहरादून रोड स्थित कंडारी क्लीनिक एंड चिकित्सालय में इलाज के दौरान महिला की मौत के मामले में अब निर्मल अस्पताल प्रबंधन ने भी डॉ. मोहम्मद शोएब के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है। अस्पताल प्रबंधन ने शोएब को नोटिस देकर तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।

बता दें कि डॉ. मोहम्मद शोएब ने निर्मल अस्पताल में आई महिला को इलाज में कम रुपये लगने की बात कहकर देहरादून रोड स्थित कंडारी क्लीनिक एंड चिकित्सालय भेजा था, जहां महिला का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ।

ऑपरेशन के दौरान जब महिला की हालत बिगड़ गई तो डॉ. मोहम्मद शोएब और डॉ. ओएस कंडारी ने महिला के परिजनों को हायर सेंटर रेफर करने की बात कही थी। जब परिजन महिला जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि महिला की मौत कई घंटे पूर्व ही हो चुकी है। इसके बाद परिजनों ने क्लीनिक पर हंगामा किया था।

परिजनों ने डॉ. मोहम्मद शोएब और डॉ. ओएस कंडारी के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। इसके बाद से ही मामले ने तूल पकड़ा। डॉ. शोएब निर्मल अस्पताल में भी प्रेक्टिस करते हैं। उक्त अस्पताल का प्रबंधन अनुबंध की शर्तों का पालन न करने, मरीज को नियम विरुद्ध तरीके से बाहर भेजने सहित अन्य बिंदुओं पर अपने स्तर से भी जांच करवा रहा है।