डुबकी वाले बाबा हुए हाईलाइट, तो सामाजिक संस्था ने किया सम्मानित

हरिद्वार में डुबकी वाले बाबा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है डुबकी वाले बाबा के नाम से वीडियो वायरल होने के बाद देश विदेश में लाखों लोगों के द्वारा देखा गया है जिसकी सराहना भी करते नज़र आ रहे है।

ठंड में श्रद्धालुओं के नाम की डुबकी लगाकर पैसे लेने की बात करते मनोज निषाद करीब 50 जरूरतमंद बच्चों के लिए ठंड में गर्म कपड़ों का इंतजाम करते हैं। उनके द्वारा बीते 31 दिसम्बर को 60 जरूरतमंद बच्चों तक गर्म जैकेट एवं गर्म टोपी पहुँचाई गयी है, यही नहीं, वह गंगा संरक्षण के लिये भी कार्य कर रहे है।

मनोज की इस भावना को देखते हुए आज सामाजिक कार्यकर्ता व शौर्य इंजीनियरिंग कम्पनी के डायरेक्टर सूर्या प्रकाश व चन्द्र प्रकाश ने गंगा प्रहरी मनोज निषाद को सम्मानित किया।

कंपनी के डायरेक्टर सूर्य प्रकाश ने कहा कि मनोज निषाद जैसे लोग जो समाज मे जमीनी स्तर पर निःस्वार्थ भाव से कार्य करते रहते है। ऐसे लोग हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। मनोज के सामाजिक प्रयासों की सराहना कर चन्द्र प्रकाश जी ने कहा कि मनोज ने काफी समय से हरिद्वार भूपतवाला में अस्पताल बनवाने की मांग की। जिसे आज पूरा भी किया जा रहा है।

कंपनी के द्वारा मनोज को भविष्य में उनके द्वारा किये जा रहे हर प्रयास में सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वस्न दिया गया।