श्रीलंका पर जीत के बाद धौनी बने सारथी

भारतीय टीम ने रविवार को श्रीलंका को पांचवें और आखिरी वनडे मैच में छह विकेट से मात देकर क्लीन स्वीप किया। भारत ने विदेशी जमीन पर दूसरी बार और श्रीलंका के खिलाफ पहली बार क्लीन स्वीप किया है।
यह जीत भारत के लिए वाकई खास थी। इस जीत के बाद का जश्न भी टीम इंडिया ने खास तरीके से मनाया। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टीम के सभी खिलाड़ियों को अपने साथ ड्रिंक्स कार में बैठाकर मैदान का चक्कर लगाया। इस दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल समेत कई खिलाड़ी भी धौनी की गाड़ी में सवार हुए। दर्शकों ने भी टीम इंडिया के इस जेस्चर का काफी मजा लिया और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। इस गाड़ी के अंदर, ऊपर और पीछे जहां भी जगह मिली, वहीं भारतीय खिलाड़ी बैठ गए और इसे ड्राइव करने की जिम्मेदारी संभाली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने। उन्होंने इस सीरीज में भी टीम इंडिया को जीत की राह पर चलाया था और सीरीज के बाद भी उन्होंने स्टीयरिंग खुद संभाला। कोहली ने भी इस सीरीज में दो शतक जमाए और अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। भारत को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है। इस समय टीम की फॉर्म को देखकर लग रहा है कि उसे यह सीरीज जीतने में भी मुश्किल नहीं होनी चाहिए।