क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता, जल्द ही कई सौगातें मिलेंगी मेरे क्षेत्र को-अग्रवाल

आईडीपीएल स्थित केंद्रीय विद्यालय से शिव मंदिर तक मार्ग का नवीनीकरण का कार्य आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में शुरू किया गया। मौके पर अग्रवाल ने भूमि का पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया।
रविवार को भूमिपूजन कर अग्रवाल ने मौजूदा लोगों सहित विभागीय अधिकारियों में मिष्ठान वितरण किया। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में एक बार पुनः विकास कार्य प्रारंभ हो गए हैं। बताया कि साढ़े 10 लाख रुपए की धनराशि से 900 मीटर लंबे मार्ग का तारकोल द्वारा नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसी तरह विधानसभा के अन्य जगहों में भी मार्ग के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।
अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में अनेकों विकास कार्य उनके द्वारा किये गये। हर जाति, हर वर्ग, हर धर्म के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किये गए। भेदभाव की भावना से ऊपर उठकर वह कार्य करते है। यही हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारा भी है।
उन्होंने कहा कि नगर के लोगों की सबसे बड़ी मांग पार्किंग शुरू से मेरी प्राथमिकता में रही है। इस दिशा में जल्द निजात मिलने जा रही है। बताया कि एमडीडीए को मेरे द्वारा दिसम्बर 2023 तक हर हालत में पार्किंग बनाने के निर्देश दिये गये है, इससे व्यापारियों सहित आने वाले पर्यटक, श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा और निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।
अग्रवाल ने कहा कि नगर की एक ओर सबसे बड़ी समस्या को उनके द्वारा हल किया जा रहा है। नगर के बीच में बने कूड़ा के ढेर से निजात दिलाने को 33 करोड़ रूपए ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए मेरे द्वारा वित्त मंत्री बनने के बाद स्वीकृत किये गए हैं। कहा कि त्रिवेणी घाट पर गंगा की जलधारा तट तक लायी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की जनता ने जो प्यार, आशीर्वाद मुझे दिया है, उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं। कहा कि विपक्ष को राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए और विकास कार्यों में सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए। कहा कि आपके वोट की ही ताकत है जो मंत्री पद तक पहुंचे हैं। उन्होंने एक बार पुनः अपना आशीर्वाद देने की अपील की। कहा कि आशीर्वाद दें जिससे वह अगले पांच वर्ष तक विकास कार्याे को और तेजी से कर सके।
इस मौके पर पार्षद सुंदरी कंडवाल, लक्ष्मी रावत, माया घले, देवेश्वरी पुंडीर, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता सतीश कुमार, अपर सहायक अभियंता उपेंद्र गोयल, विनोद भारती, रमेश चंद शर्मा, सुमन, रामकैलाश, सदानंद यादव, रंजीत, होमराज गुप्ता, निर्मला उनियाल, अविनाश सेमल्टी, वायुराज, सुशील शर्मा आदि स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।