मृतक आश्रित के शैक्षणिक दस्तावेज जांच में निकले फर्जी

उत्तराखंड परिवहन निगम में मृतक आश्रित के शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी निकले। जांच के बाद ऋषिकेश डिपो के एआरएम नेतराम ने परिचालक की सेवा समाप्त कर दी है।
उत्तराखंड परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे से राहुल गुप्ता पुत्र स्व. राम बहादुर गुप्ता को 16.08.2014 को ऋषिकेश डिपो में बतौर परिचालक नियुक्ति मिली थी। निगम की ओर से राहुल गुप्ता के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गई तो उसके प्रमाण पत्र फर्जी निकले। बताया जा रहा कि राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय नोएडा ने अपने पत्र में राहुल गुप्ता के दर्शाए गये अनुक्रमांक को सही नही पाया है। उन्होंने संबधित दस्तावेजों का विवरण अपने कार्यालय में उपलब्ध नही होने और उपलब्ध दस्तावेज भिन्न होने की बात कही है।
सेकेंड्री के प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाये जाने पर निगम की ओर से परिचालक को स्वयं उपस्थित होकर ऑरीजनल दस्तावेज प्रस्तुत करने व अपना पक्ष रखने का मौका दिये जाने के बाद भी परिचालक ड्यूटी से गैर हाजिर रहा। एआरएम नेतराम गौतम ने बताया कि परिचालक 19 जुलाई 2016 से लगातार गैर हाजिर है और अपना पक्ष भी नही रख रहा है। इससे सिद्ध होता है कि वह दोषी है। उन्होंने बताया कि विभाग को गुमराह करने व फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर सरकारी सेवा पाने के आरोपी परिचालक को निगम सेवा से पृथक किया जा रहा है।