साइबर अपराधः ऑनलाइन शराब खरीदने में हुई ठगी, 57575 रूपए का लगा चुना

रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन शराब खरीदने पर 57575 रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में साइबर थाना देहरादून में मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी जांच थाना रायवाला के प्रभारी निरीक्षक को दी गई है।

दरअसल, मकान संख्या 102, जेएमडी हरिपुरकलां देहरादून निवासी कृष्णकांत आनंद पुत्र स्व0 पन्ना लाल ने साइवर क्राइम थाना देहरादून मे तहरीर दी। बताया कि 14 फरवरी को रायवाला शराब लेने पहुंचे तो शराब की दुकान बंद होने पर उनके द्वारा आनलाइन से वाइनशाप का नंबर लिया गया।

बताया कि उक्त नंबर पर बात करने पर बताया कि चुनाव के चलते दुकान बंद है। इसके चलते शराब की डिलीवरी आनलाइन की जायेगी। बताया कि एटीएम कार्ड की सारी डिटेल मांग ली गई। ओटीपी शेयर करने पर उनके खाते से 57,575 निकाल लिये गये।

थाना प्रभारी रायवाला भुवन चंद पुजारी ने बताया कि साईवर थाना दे0दून मे शून्य मे मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच उनके स्तर से की जा रही है।