चमोली जिले की रचना ने हासिल किया वीपीआर मिसेज इंडिया 2021 का ताज

उत्तराखंड की रचना ठाकुर आगरी को वीपीआर मिसेज इंडिया 2021 अल्लूरिंग हॉट्स का अवार्ड मिला है। यह उपलब्धी उन्हें गुजरात में आयोजित एक प्रतियोगिता में हासिल की है।

बीपीआर मिसेज इंडिया 2021 प्रतियोगिता अहमदाबाद गुजरात के गांधीनगर गिफ्ट सिटी क्लब में आयोजित हुई थी। इसमें देशभर के 400 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें से 41 महिलाओं का चयन फाइनल के लिए किया गया। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न अलग-अलग राउंड निर्धारित किए गए। सुंदरता, ज्ञान, प्रतिभा के आधार रचना को अल्लूरिंग हाॅट्स अवार्ड प्राप्त किया। उत्तराखंड से एकमात्र रचना ने शिरकत की थी।

रचना ग्राम आली पोस्ट ऑफिस आली तहसील पोखरी जनपद चमोली की मूल निवासी है। रचना ने बीएड हैं, देहरादून से पढ़ी हैं।

बतौर रचना, एक ग्रहणी के लिए इस तरफ से करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन असंभव नहीं है। वो भी शादी के 10 साल बाद इस तरफ के प्लैटफॉर्म में जाना अपने आप में थोड़ा चुनौती पेश करता ही है। हर किसी के आगे लेकिन रचना ने हार नहीं मानी फिटनेस भी उन्होंने घर पर बच्चों को देखते हुए बनाये रखी। वह बताती हैं कि फिटनेश के लिए जिम ज्वाइन नहीं किया। पति का पूरा साथ हर कदम पर उन्हें मिला। कहीं न कहीं इस तरफ के अवार्ड एक ग्रहणी के लिए प्रेरणा देती है। उन्होंने अपने आप को सामने रख कर अपने टेलेंट को तो रखा ही साथ ही एक गृहणी का यहाँ तक पहुंचना और अवार्ड से नवाजे जाने से उत्तराखण्ड का नाम भी रोशन हुआ है।