क्रेजी फेडरेशन विकास मेले का आगाज

ऋषिकेश।
सोमवार को मुनिकीरेती कैलाशगेट स्थित श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज मैदान पर क्रेजी फेडरेशन विकास मेले की शुरुआत हुई। शुभारम्भ पर्यावरणविद डॉ. अनिल जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तीन दिनों तक चलने वाले मेले के पहले दिन आसपास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व एकल नृत्य में अपना हुनर दिखाया। स्वामी दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल की छात्रा अनिष्का और विपाक्षी ने राजस्थानी गीत ढोलणा, ढोलणा पर नृत्य कर राजस्थान की संस्कृतिक झलकी दिखाई। लिटिल स्टॉर स्कूल की छात्रा सुमन और शीतल के हिंदी गीत रेशम का रूमाल पर नृत्य ने तालियां बटोरीं। स्वामी दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल के छात्र अमन शाह ने रॉक एंड रोल डांस कर खूब वाहवाही पाई। डीबीएस इंटर कॉलेज की छात्रा अंजली और अनीता ने बेडु पाको बारमासा गढ़वाली गीत पर सामूहिक नृत्य कर उत्तराखण्ड की संस्कृति दिखाई। लिटिल स्टॉर स्कूल की छात्रा दीपिका पंवार का छम्मा, छम्मा गीत पर नृत्य दर्शकों को खूब भाया। बिरजू तिन चित हरियाली गढ़वाली गीत पर स्वामी प्रेमानंद पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की सामूहिक नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मदर मैरीकल जूनियर हाई स्कूल के छात्र महेश रमोला व साथियों ने सुरम सरेला गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मनीष डिमरी, राजेश्वर उनियाल, धमेन्द्र नेगी, वासुदेव डोभाल, परीक्षित उनियाल, नवीन द्विवेदी, रूचि गुप्ता, पंकज सेमवाल, डीपी बिजल्वाण, अभिषेक, वीरेन्द्र चौहान, जितेन्द्र रावत आदि उपस्थित थे।