मीरानगर में विकास कार्यों को लेकर सम्मानित हुई पार्षद सुंदरी कंडवाल

स्वामी विवेकांनद जयंती के अवसर पर संस्कृत भारती की ओर से मीरानगर की पार्षद सुंदरी कंडवाल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अपने वार्ड 30 मीरानगर में विकास कार्यों को लेकर दिया गया।

आज संस्कृत भारती के नगर अध्यक्ष योगेश्वर प्रसाद ध्यानी के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मीरा नगर पार्षद सुंदरी कंडवाल को वार्ड में उनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर अंगवस्त्र भेंट कर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।

मौके पर पार्षद सुंदरी कंडवाल ने कहा कि उनका प्रयास हमेशा जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य करना रहता है। उन्होंने कहा कि अपने वार्ड की जनता के दुख व सुख में हमेशा तत्परता रहूं, यही मेरी प्राथमिकता रहती है, इसी कारण वार्ड में सभी का उचित मार्गदर्शन कर पाती हूं।

वहीं, सम्मानित करने वालों में भुनेश्वरी रावत, केएस सेठी, माया, गणेश, नंदनी चैहान, आशा रावत, दरबान सिंह बिष्ट, अंजू गैरोला, रश्मि रतूड़ी, उमा बिष्ट, कविता ध्यानी, संजय ध्यानी, पूर्णिमा देवी, किरण के अलावा काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।