पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने की क्लाॅथ डोनेशन कैंप से जुड़ने की अपील

खुशियां पीपुल इन सर्च ऑफ हैप्पीनेस संस्था द्वारा तीन दिवसीय क्लाॅथ डोनेशन कैंप के दूसरे दिन भी जरूरतमंद लोगों को पुराने वस्त्र, गर्म वस्त्र, कम्बल, चादर इत्यादि वितरित किए गए।
कैंप में आज नगर पालिकाध्यक्ष मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी भी पहुंचे। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस पहल से जुड़ने की अपील की। संस्था सचिव ऋषभ मिश्रा ने बताया कि संस्था समय-समय पर ऐसे कार्य करती हैं। इस कैम्प में किसी को कपड़े दान करते समय किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी नहीं की जाएगी।

बताया कि जरूरतमंद लोग इस कैंप का शुक्रवार तक फायदा उठा सकते हैं। मौके पर उमा डियूडी, समन्वयक (बीआरसी) एवं प्रधानाचार्या प्राथमिक विद्यालय, ढालवाला पुनिता झलड़ियाल, जयेन्द्र रमोला, शिव कुमार गौतम, सभासद विनोद सकलानी, अभिषेक शर्मा, रवि शास्त्री, तृप्ता, आलोक गौतम, सतेंद्र पंत, सीमा रानी, अनूप असवाल, चैत राम शर्मा, अनुपमा बडोला, सरिता भंडारी, राहुल शर्मा, गोपाल मैठाणी, प्रणय पांथरी आदि लोग मौजूद रहे।