वीरभद्र स्टेशन पर ओवर ब्रिज बनाने को लेकर पार्षद विपिन पंत के प्रस्ताव को निगम ने डीआरएम उत्तर रेलवे को सौंपा

ऋषिकेश योग नगरी रेलवे स्टेशन पर अब लंबी दूरी की ट्रेनें पहुंचेंगे इसी के मद्देनजर वीरभद्र रेलवे स्टेशन के समीप ओवर ब्रिज बनाने की मांग भी उठने लगी है इस संबंध में नगर निगम ऋषिकेश प्रशासन की ओर से डीआरएम मुरादाबाद उत्तर रेलवे को पत्र लिखा गया है। यह पत्र आज मेयर अनिता ममगाईं की मौजूदगी में पार्षद विपिन पंत ने डीआरएम को सौंपा।

निगम की ओर से मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने पत्र के जरिए बताया कि पार्षद विपिन पंत ने बीते वर्ष बोर्ड की बैठक में एक प्रस्ताव दिया था। जिसमें अमित ग्राम गुमानीवाला, दूसरा फॉर्म गुल रानी फॉर्म मनसा देवी तथा भक्तों वाला आदि ग्राम वासियों के रेलवे स्टेशन के समीप होने की बात कही थी। इसी के तहत पार्षद ने यहां एक और ब्रिज बनाए जाने की मांग की थी, बोर्ड के द्वारा ग्राम वासियों की समस्या को देखते हुए वीरभद्र रेलवे स्टेशन के समीप ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव पास किया था। एमएनए ने इस संबंध में डीआरएम को अनुरोध करते हुए इस ब्रिज का निर्माण कराने की मांग की।