महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेसियों ने दहन किया सरकार का पुतला

कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक गौतम नौटियाल ने नेतृत्व में कार्यकर्ता रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने एकत्रित हुए। यहां बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव गौरव राणा ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ने से युवा हताश हैं। महंगाई के कारण गरीबों की परेशानी बढ़ गई है।

कहा कि देश का किसान बीते दो महीने से आंदोलन पर हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। आंदोलन दबाने के लिए अपनाए जा रहे हथकंडे निंदनीय हैं। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि जन विरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ बाहर करेगी। प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस के जिला महासचिव आर्यन गिरी, पूर्व जिला महासचिव जयपाल सिंह, पूर्व जिला सचिव अमित पाल, जिला सचिव बुरहान अली, जिला महासचिव अजय राजभर, प्रदीप सिंह, देव क्षेत्री, सौरव थापा, अजय कुमार, एकांत गोयल, रोहित जायसवाल, विधान गौतम, अविनाश मल्होत्रा, हिमांशु सिंह, शिवम बिरला, साहुल कुमार, सागर चौहान, रवि कुमार, अजय कुमार, सौरभ वर्मा, भरत, राहुल पांडेय, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।