कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने ग्रामीणों को किया स्वरोजगार से जुड़ने को प्रेरित

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ग्रामसभा छिद्दरवाला में ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा की आज पूरे देश में कोरोना महामारी ने अपने पैर पसार रखे हैं साथ ही हमारे प्रदेश के नौजवान जो की दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए गए थे उसमें से अधिकतर बीमारी और बेरोजगारी के चलते अपने प्रदेश के अंदर वापस लौट आए थे परंतु अब प्रदेश सरकार की रोजगार के प्रति संवेदनहीनता के कारण कि प्रदेश सरकार दूसरे प्रदेशों से लौटे हमारे प्रवासी भाइयों को रोजगार देने में व उनको प्रदेश में रोकने में असमर्थ रहे जिस कारण लगभग सभी लोग वापिस अन्य प्रदेशों को लौट गये परन्तु वहॉं भी रोजगार की स्तिथि अभी जस की तस है और आज बढ़ती महंगाई के दौर में घर चलाना बहुत ही मुश्किल है इसलिये घरेलू महिलाओं के घर पर ही स्वरोजगार जैसे हल्दी पैकिंग, धूप निर्मित व मशरूम उगाने जैसे उत्पादों के माध्यम से स्वयं की कमाई कर घर चलाने में मदद कर सकती है और हम ऐसे रोजगारों के लिये महिलाओं के समूह को हर सम्भव मदद करेंगे।

चन्दा कश्यप ने कहा कि आज के दौर में एक व्यक्ति की कमाई से घर चलना मुश्किल है और नौकरियाँ भी सीमित है साथ ही घरेलू महिलाओं को घर के काम भी जरूरी हैं अगर घर के कामों से बजे समय में घर पर ही या घर के आसपास ऐसे स्वरोजगार उपलब्ध हो जाये तो मध्यम वर्गीय व निम्न वर्गीय परिवारों को बहुत राहत मिल सकती है।

कार्यक्रम में अंशुल त्यागी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला, जितेन्द्र त्यागी, अंजली कश्यप, रीता देवी, रूबी देवी, सुदेव देवी, मीनाक्षी थापा, वर्षा थापा, पूजा देवी, शशी देवी, जय नेगी आदि मौजूद थे।