16 से 20 फरवरी तक उधम सिंह नगर में आयोजित होगा कार्निवाल

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में ऊधमसिंह नगर कार्निवाल के ‘‘लोगो‘‘ एवं वेबसाईट लाॅच की। 16 से 20 फरवरी 2019 तक आयोजित होने वाले इस कार्निवाल में एडवेंचर, कल्चरल एवं बिजनेस प्रमुख आकर्षण रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी होनी चाहिए। इससे युवा शक्ति को सकारात्मक राह भी मिलती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं के कौशल विकास के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस दिशा मे कई कार्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं। हमारा प्रयास युवाओं में अधिक से अधिक स्वरोजगार के प्रति जागरूकता लाने का हैं। इस दिशा में विभिन्न जनपदों में आयोजित होने वाले कार्निवाल जैसे आयोजन काफी मददगार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन लोक संस्कृति व लोक कला को भी पहचान दिलाने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर नीरज खैरवाल ने कहा कि जनपद में छिपी हुई प्रतिभाओ को आगे बढाने व उन्हें इस दिशा में मंच प्रदान करने के उद्देश्य से उधम सिंह नगर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर कार्निवाल में वाॅलीवुड नाईट, कव्वाली, कवि सम्मेलन, सूफी नाईट, फोटोग्राफी, वाॅल पेंटिग, ड्राईग, कूकिंग के साथ-साथ हरिपुरा बौर जलाशय मे वाटर स्पोर्टस सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। रूद्रपुर स्टेडियम को कार्निवाल विलेज बनाया गया है।