दिल्ली योग महोत्सव में शामिल हुए चिदानंद मुनि

ऋषिकेश।
योग स्वास्थ्य एवं सदभावना की कुंजी है। स्वास्थ्य ही वास्तविक धन है, हिन्दुत्व जीवन जीने की एक पद्यति है। दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय योग महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने अपने संबोधन में यह बात कहीं।
उन्होंने कहा कि योग जन आन्दोलन का रूप ले चुका है। इसका अभ्यास हर दिन करना चाहिये। यदि योग नहीं करोगे तो रोगी बने रहोगे। योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा कि समग्र जीवन ही योग है। विश्व मंगल की साधना के हम मौन पुजारी है। परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद महाराज ने कहा कि योग करो, रोज करो, मौज करो। आध्यात्मिक गुरू जग्गी वसुदेव ने कहा कि जिस प्रकार हमें प्रतिदिन की क्रियाओं से निवृत होना पड़ता है, उसी प्रकार हमें योग को भी प्रत्येक क्षण आत्मसात कर लेना चाहिये।