केन्द्र सरकार ने दी राहत, न्यूनतम बकाया अनिवार्य राशि भी रद्द

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते वित्तमंत्री सीतारामन ने आज नागरिकों और व्यापार जगत को राहत देने वाले कई उपायों की घोषणा की, जिनमें नियमों का पालन करने और नियामक मापदंडों में ढील दी गई है। नई दिल्ली में आज मीडिया से बातचीत में वित्तमंत्री ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि अगले तीन महीनों के दौरान लोग बिना शुल्क दिये किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से अपने डेबिट कार्ड के द्वारा पैसा निकाल सकते हैं। सरकार ने न्यूनतम बकाया अनिवार्य राशि को भी रद्द कर दिया है।

माल वाहक विमानों के अलावा नही उड़ेगी कोई विमान
आज आधी रात से 31 मार्च तक कोई भी वाणिज्यिक विमान यात्रा संचालित नहीं की जा सकेगी। देश में कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, लेकिन ये पाबंदियां माल वाहक विमानों पर लागू नहीं होंगी।
भारत ने एक सप्ताह के लिए अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाओं पर भी रविवार से प्रतिबंध लगा दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि ऑपरेटरों को अपने विमानों की समय सारिणी इस तरह से निर्धारित करनी होगी जिससे उनकी उड़ान रात ग्यारह बजकर 59 मिनट तक गन्तव्य हवाई अड्डे पर पहुंच जाएं।