यूपी के विधायक सहित 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज

मुनिकीरेती पुलिस ने यूपी में महराजगंज की नौतनवा सीट से विधायक और उनके 11 साथियों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि बीते तीन मई की रात को ब्यासी पुलिस बैरियर पर चेकिंग के दौरान यूपी की नौतनवा विस से विधायक अमनमणि त्रिपाठी तीन कारों में अपने 11 साथियों के साथ पहुंचे। पुलिस के रोके जाने पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी देहरादून की अनुमति दिखाई। इस अनुमति में विधायक के अलावा सिर्फ आठ लोगों की ही अनुमति थी, जबकि तीनों गाड़ियों में 4-4 कुल 12 लोग सवार थे। अनुमति में एक कार में तीन लोगों को सवारी अनुमन्य की गई थी। इसके अलावा इन लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे। इस पर थानाध्यक्ष ने गलत तथ्यों पर अनुमति प्राप्त करना पाते हुए आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष ने आरोपियों की पहचान विधायक अमनमणि त्रिपाठी, विनय सिकरवाल, मनीष, संजय, रितेश यादव, अजय यादव, ओमप्रकाश यादव, मायाशंकर सभी निवासी गोरखपुर, उमेश चौबे निवासी महाराज गंज, जय प्रकाश तिवारी निवासी पटेल नगर देहरादून, सुधाकर मिश्र निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, श्रीप्रकाश निवासी बलिया के रूप में कराई है।