कैबिनेट मंत्री ने शुरू कराया सड़क डामरीकरण का कार्य

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स मार्ग का सीमा डेंटल के समीप डामरीकरण और निर्मल बाग विस्थापित के मुख्य मार्ग का एसटीपी तक डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया।

भूमिपूजन कर उन्होंने मौजूदा लोगों सहित विभागीय अधिकारियों में मिष्ठान वितरण किया। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में मूलभूत सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जनता की सेवा के लिए और जनता के आशीर्वाद से ही वह मंत्री बने है। बताया कि 35 लाख रुपए की लागत से तीन किलोमीटर लंबे निर्मल बाग विस्थापित मुख्य मार्ग का एसटीपी तक तारकोल से डामरीकरण प्रारंभ किया जा रहा है।
बताया कि इसके अलावा 13 लाख 25 हजार रुपए की लागत से 700 मीटर लंबे एम्स मार्ग का सीमा डेंटल कॉलेज के समीप एसडीबीसी से डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिसका लाभ स्थानीय लोगों सहित सैकड़ो लोगों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की जनता ने जो प्यार, आशीर्वाद मुझे दिया है, उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं। कहा कि पुनः आप आशीर्वाद दें जिससे वह अगले पांच वर्ष तक विकास कार्याे को और तेजी से कर सके।

इस मौके पर वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, महामंत्री व पार्षद सुंदरी कंडवाल, उपाध्यक्ष जगदंबा सेमवाल, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष निर्मला उनियाल, ओबेसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र कश्यप, माया घले, गुंजन शर्मा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता सतीश कुमार, अपर सहायक अभियंता उपेंद्र गोयल, विनोद भारती, रामकैलाश, प्रताप सिंह राणा, प्रताप सिंह पंवार, भीम सिंह पंवार, बलवंत तड़ियाल, जग्गाराम, गणेश बिजल्वाण, पीएस खंतवाल, हरजीत सिंह, शोभा कोठियाल सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।