व्यापार जगतः …तो जूता प्रकरण में नहीं हुआ समाजसेवी रवि जैन का निष्कासन, नगर के ही एक व्यापारी ने फैलाई अफवाह

ऋषिकेश का व्यापार जगत एक बार पुनः सुर्खियों में है, सुखिर्यों की वजह यह है कि समाजसेवी रवि जैन की छवि को भूमिल करने का भरसक प्रयास किया गया, मीडिया में नगर के ही एक व्यापारी ने गलत तथ्य रखते हुए खबर छपवाई। मगर, आज इसकी वास्तविकता सामने आ गई। हालांकि यह अभी जांच का विषय है कि उक्त व्यापारी कौन था? इस बात से यह तो साबित हुआ कि समाजसेवी रवि जैन का निष्कासन जूता प्रकरण में नहीं हुआ। वह आज भी नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़ें है।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि बीते दिनों एक अफवाह उड़ी थी कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार जैन को व्यापार मंडल से निष्कासित कर दिया गया है, जो कि पूर्णत असत्य है। कहा कि इस बात को लेकर उनकी प्रदेश नेतृत्व से बात हुई है। प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि उनके द्वारा इस प्रकार के कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि रवि जैन संगठन से आज भी जुड़े हुए हैं।

नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि किसी व्यक्ति ने जानबूझकर रवि जैन की सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है तथा जिस व्यक्ति ने मीडिया में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया है। उसकी जांच की जा रही है तथा जांच के पश्चात उस व्यक्ति का नाम प्रदेश नेतृत्व को बता दिया जाएगा।