व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने निभाई अहम भूमिका, नई और पुरानी घाट रोड व्यापार सभा हुई एक

व्यापारी नेता पंकज गुप्ता की बदौलत आज व्यापारियों में हुई आपसी टूट सुलझ गई। नई और पुरानी घाट रोड व्यापार सभा का विलय होने से अब पूर्व की तरह व्यापार सभा पुनः पुराने अस्तित्व में लौट आई है।

आज घाट मार्ग स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इसमें व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने कहा कि ऋषिकेश एक छोट शहर है, यहां के व्यापारी आपस में मिलजुल कर रहते हैं। यहां के व्यापारियों में ही सिर्फ भाईचारा देखने को मिलता है। ऐसे में किसी व्यापारिक चुनाव के चलते व्यापारियों में मनमुटाव होना गलत है, घाट रोड व्यापार सभा अपने आप में बहुत मजबूत संगठन है। यहां के व्यापारियों ने किसी भी प्रकार का मतभेद न हो। इसके लिए आज दोनों नई व पुरानी घाट रोड व्यापार सभा को एक किया गया है। इसमें दोनों संगठन के पदाधिकारियों ने भरपूर सहयोग दिया है।

व्यापारी हर्षित गुप्ता ने कहा कि अब कोई भी गलत फहमी नहीं है। इसी तरह कार्यकारी अध्यक्ष अतुल शर्मा ने भी अब किसी भी प्रकार का मनमुटाव न होने की बात स्वीकारी।

वहीं, व्यापार सभा घाट रोड के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि व्यापार सभा घाट रोड किसी भी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेगा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में कोई भी व्यापारी अपने स्वयं का विवेक इस्तेमाल करें और जिसका समर्थन करना है, अपने निजी तौर पर करें।

प्रेसवार्ता में केवल कृष्ण लांबा, राम कुमार कश्यप, मोतीराम टुटेजा, प्रतीक, सौरभ गर्ग, विकास शर्मा, अनूप आदि उपस्थित रहे।