ब्लड डोनर इन ऋषिकेश टीम के सदस्य शैलेन्द्र ने दी सलोनी को नई जिंदगी

ब्लड डोनर इन ऋषिकेश की टीम के सदस्य शैलेन्द्र कोठारी की बदौलत सड़क दुर्घटना में घायल युवती की जान बच सकी।

दरअसल, बीते रोज टिहरी जिले के ब्यासी चैकी क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुई थी। इसमें सलोनी नामक युवती बुरी तरह से घायल हुई। एम्स में भर्ती युवती को चिकित्सकों की टीम ने पैर का आॅपरेशन बताया। मगर, रक्त की कमी के चलते यह आॅपरेशन नहीं किया जा सकता था। ऐसे में सलोनी के परिजनों के सामने ब्लड की कमी हुई।

मगर, परिजनों ने रक्तदान प्रेरक व ब्लड डोनर ऋषिकेश के संस्थापक रोहित बिजल्वाण से संपर्क किया। रोहित ने मामले की गंभीरता को पहचानते हुए अपनी टीम के सदस्य शैलेन्द्र कोठारी से संपर्क किया। रोहित के अनुसार शैलेन्द्र कोठारी का ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव था और यही ब्लड ग्रुप वाला सलोनी को रक्त दे सकता था। रोहित 30 किलोमीटर दूर से डोईवाला निवासी शैलेन्द्र कोठारी को लेकर एम्स पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने शैलेन्द्र से एबी नेगेटिव रक्त अर्जित किया। जो सलोनी के लिए उपयुक्त पाया गया। सलोनी के परिजनों ने रक्तदान प्रेरक व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।