भाजपा ने युवाओं को दिया धोखा, चुनाव में मिलेगा जवाबः खरोला

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि आज ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत ग्रामीण व शहर क्षेत्र के तमाम नौजवान अपने भविष्य के प्रति चिंतित होते हुए भी कुछ कर नहीं पा रहे हैं।
खरोला, ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र व राज्य सरकार लगातार नौजवानों को रोजगार देने की बात कर रही है और कभी कहा जाता है कि 2 करोड़ नौजवानों को प्रतिवर्ष रोजगार मिलेगा। मगर, ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का यह दुर्भाग्य है कि नौजवानों की जनसंख्या जिस तेजी से बढ़ रही है उस तेजी से यहां पर नौजवानों को रोजगार के संसाधन नहीं मिल पा रहे हैं।
खरोला, ने क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा के एक तरफ पिछले 15 वर्षों में क्षेत्रीय विधायक ने ऋषिकेश विधानसभा में एक भी उद्योग नहीं लगा पाए। वहीं दूसरी ओर वह सिर्फ बातों और भाषणों से नौजवानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

नौजवानों को संबोधित करते हुए राजपाल खरोला ने कहा के यदि उनको 2017 में ऋषिकेश से विधायक बनने का अवसर मिलता। तो निश्चित ही वह इस क्षेत्र मैं कुछ ऐसे उद्योग स्थापित करते, जिससे नौजवानों को रोजगार मिल पाता और उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित हो पाता। खरोला ने कहा यदि उन्हें 2022 में विधायक बनने का अवसर मिला, तो निश्चित ही वह ऋषिकेश के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यहाँ के नौजवानों के भविष्य को देखते हुए क्षेत्र में नए उद्योगों को लगाने का कार्य करेंगे।