सरकार की बड़ी घोषणाः 3 माह तक मुफ्त में पांच-पांच किलो अतिरिक्त चावल

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले प्रत्येक राशन कार्ड धारक को प्रति सदस्य के हिसाब से 3 माह तक मुफ्त में पांच-पांच किलो अतिरिक्त चावल दिए जाने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। शासन ने इस संबंध में सभी जिलों को आदेश भी जारी कर दिए हैं।
सचिव खाद आपूर्ति सुशील कुमार की ओर से जारी आदेश में योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में आने वाले प्रदेश के 13 लाख परिवारों के 62 लाख लोगों को यह लाभ दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को अप्रैल, मई और जून यानि की 3 माह तक प्रतिमाह 5 किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा।
राज्य सरकार ने यह व्यवस्था की है कि राशन कार्ड में यदि 5 सदस्य हैं तो परिवार को प्रतिमाह 25 किलो चावल मुफ्त में अलग से मिलेगा। सरकार की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारकों को मिलने वाला सस्ता राशन इस बार एडवांस में दिया जा रहा है। सचिव ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि इस योजना के तहत आने वाले एवं प्राथमिकता वाले परिवारों को निशुल्क चावल वितरित करना शुरू कर दें। जिन जिलों में अप्रैल का राशन वितरित कर दिया गया है, वहां भी यह व्यवस्था अमल में लाई जाएगी।