बसंतोत्सव 2021ः रक्तदान शिविर में 219 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

ऋषिकेश बसंतोत्सव समिति में भरत मंदिर परिवार की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ भारत माता मंदिर के महंत ललितानन्द महाराज ने किया। जिसमें भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, स्कूल सोसाइटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, वरुण शर्मा, शंकराचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर में अहम भूमिका निभाने वाले रक्तदाता राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि हमें रक्तदान से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। एक व्यक्ति का रक्त दान चार व्यक्तियों की जान बचाता है, क्योंकि इसमें से लाल रुधिर कण, सफेद रुधिर कण ,प्लेटलेट्स और प्लाज्मा आवश्यकतानुसार मरीजों को दिया जाता है साथ ही उनका लक्ष्य है कि रक्त की कमी से कभी किसी की मृत्यु ना हो।
ब्लड डोनेशन शिविर में करीब 265 लोगों ने पंजीकृत करवाया। जिसमें 219 लोगों को रक्तदान के लिए उपयुक्त पाया गया। एम्स ऋषिकेश, हिमालय हॉस्पिटल की टीमों ने ब्लड डोनेशन में प्रतिभाग किया। डॉक्टरों की टीम में एचओडी डॉ मनीष रतूड़ी, डॉ तृप्ति, केसी जोशी, आदित्य, वीर, भूपेश पंत, डा. आशीष जैन डा. सत्येंद्र मोहन, डा. वैदेही रंजन मुखर्जी, दीक्षा, दिनेश चंद्र, विनोद थपलियाल, अंजना रोशन, रीता ने सहयोग किया।

रक्तदान शिविर में 115 जॉलीग्रांट और 104 यूनिट एम्स ऋषिकेश के द्वारा एकत्र की गई। ऋषिकेश वसंतोत्सव शिविर में प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, प्रधानाचार्य धीरेंद्र जोशी, पूर्व प्रधानाचार्य दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत, युवा नेता निखिल बार्थवाल, पार्षद विपिन पंत, पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद विजय लक्ष्मी, पूर्व राज्य मंत्री विजय सारस्वत, पार्षद लव कांबोज, पार्षद राकेश मियाँ, पार्षद जॉनी, पार्षद चेतन चैहान, संजय प्रेम सिंह बिष्ट, हर्षमणि व्यास, रंजन अंथवाल, राजीव मोहन आदि उपस्थित रहे।