बाबा अंबेडकर पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, मंत्री अग्रवाल ने किया शिलान्यास

क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भारत रत्न व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण व जीर्णाेद्धार निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बता दें कि कारगिल दिवस पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने अंबेडकर पार्क के सौंदर्य करण व जीर्णाेद्धार करने की घोषणा की थी।

रेलवे रोड स्थित अम्बेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण व जीर्णाेद्धार निर्माण कार्य का शिलान्यास कर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि अंबेडकर पार्क हमारी धरोहर है, इसे संवारना जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, वंचितों एवं शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित रहने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का समाजिक न्याय हेतु किया गया संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि गरीब और दलित वर्ग की स्थिति में सुधार लाने में डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर का अहम योगदान रहा है। उन्होंने समाज से छूआछूत समेत कई प्रथाओं को खत्म करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि अम्बेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण व जीर्णाेद्धार 10.83 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा, इसके बनने से यहाँ पर्यटकों का ध्यान आकर्षित होगा। मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि यहाँ बाबा साहेब की लगभग चार फुट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतिमा में बाबा साहेब के हाथ पर संविधान की पुस्तक होगी। बताया कि इसमें टाइल्स लगाकर सीमेंट के बेंच बैठने के लगाए जाएंगे। साथ ही बागवानी इसकी इस पार्क की शोभा बढ़ाएगी।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, प्रदेश संयोजक नमामि गंगे कपिल गुप्ता, नंद किशोर जाटव, कार्यक्रम अध्यक्ष गंगा शरण, राधे जाटव, रविन्द्र बिरला, राजेश जाटव, कुलदीप मचल, जगावर सिंह, राहुल दिवाकर, मोहन लाल जाटव, व्यापारी नेता प्रतीक कालिया, पार्षद शिव कुमार गौतम, कविता शाह, माधवी गुप्ता, रूपेश गुप्ता, शीतल जाटव, राधा वाल्मीकि आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।