भरत मंदिर इंटर कॉलेज के विदाई पार्टी में छात्रों को मिले अध्यापकों के आशीर्वचन

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में 12वीं कक्षा के छात्रों को 11वीं कक्षा के छात्रों ने विदाई दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने 12वीं कक्षा के सभी छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया।

उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में कामयाब व्यक्तित्व बने और समाज के लिए महत्वपूर्ण साबित हों। उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि यह हर्ष और विषाद दोनों के क्षण होते हैं क्योंकि हर्ष इस बात का होता है कि बच्चे अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं।

लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि इंटर के बाद प्रत्येक छात्र छात्रा अपने भविष्य के निर्धारण के लिए पूरी तरह तैयार होता है वह जिस क्षेत्र में चाहे उस क्षेत्र में जा सकता है चाहे मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, सैन्य अकादमी सभी के लिए क्वालिफिकेशन इंटर रखी गई है।

इस मौके पर वरिष्ठतम प्रवक्ता शिव प्रसाद बहुगुणा, प्रवक्ता वाणिज्य संकाय नवीन मेंदोला, प्रवक्ता रंजन अंथवाल ने भी छात्रों को संबोधित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम जोशी और सुशीला बर्थवाल, सुखदेव कंडवाल ने छात्र छात्राओं के आशीर्वाद समारोह के संयोजन की भूमिका का निर्वाहन किया। मंच संचालन डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल ने किया।

इस मौके पर संगीत शिक्षिका ज्योतिर्मय शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता जितेंद्र बिष्ट, शालिनी कपूर, रेखा बिष्ट,रंजना, शकुन्तला, खेल अध्यापक विकास नेगी, सुनीता, निधि पांडे, नीलम मनोरी, ज्योतिर्मय शर्मा, रिचा शर्मा, नितिन जोशी, रमेश बुटोला, पवन, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत आदि उपस्थित थे।